सुनलो दुनिया वालो सीना ठोक के कहने वाले है
हम राम जी वाले है सियाराम वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है

पत्थर सारे कट ही चुके है मंदिर भी बन जाएगा
राम भूमि पे राम राज का राम ध्वजा फहराएगा
लहराने वाले है भगवा लहराने वालें है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है

कार सेवको का सपना अब पूरा होने वाला है
सदियों की मेहनत का फल अब जाकर मिलने वाला है
बनवाने वाले है मंदिर बनवाने वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है

जो राम नहीं बोला करते क्या रखा उनके जीने में
लक्की तो बजरंगी है श्री राम मिलेंगे सीने में
हम गाने वाले है राम धुन गाने वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है

सुनलो दुनिया वालो सीना ठोक के कहने वाले है
हम राम जी वाले है सियाराम वाले है

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी
कामदा एकादशी

मंगलवार, 08 अप्रैल 2025

कामदा एकादशी

संग्रह