शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ

आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी,
राम लखन सिया को संग लाई मंगल दीप जलाओ जी ।
आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी ।।

नो दिन माता नवदुर्गा का पूजा भवन हुआ है,
दस्मे दिन श्री राम के द्वारा रावन हननं हुआ है ।
तीनो लोक में खुशिया छाई मंगल दीप जलाओ जी,
आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी ।।

लंका से पुष्पक विमान में अवध को लौटे राम,
अनगिन दीपो की अगनी से सजा अयोध्या धाम ।
आनंद की सरता लेहराई मंगल दीप जलाओ जी,
आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी ।।

माता का पूजन वंदन श्री राम का जय जय कारा,
जग का हर सुख यश भेवव देता हरता दुःख सारा ।
सब ने प्रेम से महिमा गाई मंगल दीप जलाओ जी,
आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी ।।

Author: सुरेश वाडेकर जी

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह