सुख के सब साथी दुःख में ना कोई,
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में ना कोई ।

जीवन आनी जानी छाया,
झूठी माया झूठी काया,
फिर काहे को सारी उमरिया,
पाप की गठरी ढोई ।
सुख के सब साथी दुःख में ना कोई,
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में ना कोई ।

ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा,
ये जग जोगी वाला फेरा,
राजा हो या रंक सभी का,
अंत एक सा होई ।
सुख के सब साथी दुःख में ना कोई,
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में ना कोई ।

बाहर की तू माटी फांके,
मन के भीतर क्यूं न झांके,
उजले तन पर मान किया और,
मन की मैल न धोई ।

सुख के सब साथी दुःख में ना कोई,
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में ना कोई ।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह