भोले….
ओ मेरे भोले
भोले…….

हो मेरे महादेव जटाधारी
महाकाल त्रिपुरारी

मेरे महादेव के चरनन में
रहना है आपकी शरनन में
मुझे प्यार जाताना आता ना
तेरे सिवा किसी से नाता ना

हो मेरे महादेव जटाधारी
महाकाल त्रिपुरारी
हो मेरे शिव भोले भंडारी
तेरे नाम की चढ़ी खुमारी

हो बाजे डमरू डम-डम डम-डम
सारे बोलो भोले बम बम
भूल के सब दुनिया के सारे गम
बांध घुंघरू नाचे छम छम
भंगिया पी गये सारी
मेरे शिव भोले भंडारी
हो मेरे महादेव जटाधारी
महाकाल त्रिपुरारी

मेरे ह्रदय में डम-डम डमरू बाजे
शिव शंभू संग मोरे नाचे
जिनकी जटा में गंगा माँ
सौभाय्मन चंदा विराज
साहस देना सँभाजी राजे
कैसा मुझको कैलाशी
अखियन की उतरी है प्यासी
दर्शन का हूँ मैं अविलाशी
ओ पार्वती माता बाबा से
कर दो मेघ बारिस
बारिस में नाचूँ मैं मस्त मलंग
शिव हृदय स्थान का प्रत्याशी है
सरपल पेट है नीलकंठ
विष पी के भी अविनाशी
जय नंदी बाबा जय रुद्ररूप
जय सास्वत कैलाश वासी
मैं मोक्ष के लिए भटक रहा
तू भी अब स्वीकार है
बस आपके द्वारा मृत्यु हो
तो भव सागर भी पार है
तू सखा तू ही भ्राता है
तू हम बचपन का प्यार है
पर पुनर्जागरण मेरा दूर
करो जो अंधकार है
करो जो अंधकार है

हो गाड़ी में बाजे भोलेनाथ का भजन रे
संग में नाचे नंदी बाबा दम दम रे
गाड़ी में बाजे भोलेनाथ का भजन रे
संग में नाचे नंदी बाबा दम दम रे
तड़के आए थे बाबा बृज की रे नारी
सबके मन भायी सूरत वा प्यारी
सामन ल्याया बादल काळे
किस्मत के खुल ज्यांगे ताळे
भोले तेरे दर पे आते आते
पड़ गये पैर में छाले
आपका मैं आभारी
मेरे शिव भोले भंडारी
हो मेरे महादेव जटाधारी
महाकाल त्रिपुरारी
हो मेरे महादेव जटाधारी
महाकाल त्रिपुरारी
हो मेरे शिव भोले भंडारी
तेरे नाम की चढ़ी खुमारी

Author: Masoom Sharma | Vidhayak Rapper

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

दुर्गा अष्टमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

दुर्गा अष्टमी
महा नवमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

महा नवमी
दशहरा

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा

संग्रह