मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी कि सवारी ॥
भोले नाथ रे, ओ शंकर नाथ रे ॥
सबना दा रखवाला ओ शिवजी,
डमरूवा वाला जी डमरूवा वाला,
ऊपर कैलाश रेहंदा भोले नाथ जी,
धर्मियो जो तारदे शिवजी,
पापिया जो मारदा जी,
पापिया जो मारदा,
बड़ा ही दयाला मेरा भोले अमली,
ॐ नमः शिवाय शम्भो,
ॐ नमः शिवाय ।
महादेवा तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाए रे, हो महादेवा महादेवा,
ॐ नमः शिवाय शंभू, ॐ नमः शिवाय ॥ ॥

सर से तेरे बहती गंगा,
काम मेरा हो जाता चंगा,
नाम तेरा जब लेता, महादेवा,
मां पिया दे घरे ओ गोरा,
महला च रेहंदी, जी महला च रेहंदी,
विच समसाना रहंदा भोलेनाथ जी,
कालेया कुंडला वाला, मेरा भोले बाबा ।
किधर कैलाशा तेरा डेरा ओ जी,
सर पे तेरे ओ गंगा मैया विराजे,
मुकुट पे चंदा मामा ओ जी, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय शंभू, ॐ नमः शिवाय ॥ ॥

भंग जे पिन्दा ओ शिवजी,
धुनी रमांदा जी धुनी रमांदा,
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली,
मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी कि सवारी
भोले नाथ रे, ओ शंकर नाथ रे ॥

मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी कि सवारी,
शम्भुनाथ रें शंकर नाथ रे,
गौरा भांग रगड़ के बोली,
तेरे साथ है भूतो की टोली,
मेरे नाथ रे शम्भु नाथ रें,
ओ भोले बाबा जी,
दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
खाली झोली भरदो जी ।
कालेया सर्प वाला, मेरा भोले बाबा,
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओ जी ॥
मेरा भोला है भंडारी,करे नंदी कि सवारी ॥
भोले नाथ रे,ओ शंकर नाथ रे ॥

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी

संग्रह