सांसो की माला पे,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
अब तो दुनियादारी से है,
मेरा क्या काम….
अब तो दुनियादारी से है,
मेरा क्या काम….
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम

शिव के रंग में ऐसी डूबा,
बन गया एक ही रूप,
बन गया एक ही रूप,
शिव की माला जपते जपते,
हो गयी सुबह श्याम,
शिव की माला जपते जपते,
हो गयी सुबह श्याम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम

शिवजी मेरे दिल में बसे है,
संग रहे दिन रात,
संग रहे दिन रात,
अपने मन की मै जानू ,
सब के मन की राम,
अपने मन की मै जानू ,
सब के मन की राम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम

शिवजी मेरे अंतरयामी,
शिवजी मेरे स्वामी,
शिवजी मेरे स्वामी,
शिवजी के चरणों में अर्पण,
ये जीवन तमाम,
शिवजी के चरणों में अर्पण,
ये जीवन तमाम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम

प्रेम पियाला जबसे पिया है,
जी का है ये हाल,
जी का है ये हाल,
अंगारों पे नींद आ जाए,
और कांटो पे आराम,
अंगारों पे नींद आ जाए,
और कांटो पे आराम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम…..

Author: Sejal Keshari ,Traditional

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी

संग्रह