सांसो की माला पे,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
अब तो दुनियादारी से है,
मेरा क्या काम….
अब तो दुनियादारी से है,
मेरा क्या काम….
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम

शिव के रंग में ऐसी डूबा,
बन गया एक ही रूप,
बन गया एक ही रूप,
शिव की माला जपते जपते,
हो गयी सुबह श्याम,
शिव की माला जपते जपते,
हो गयी सुबह श्याम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम

शिवजी मेरे दिल में बसे है,
संग रहे दिन रात,
संग रहे दिन रात,
अपने मन की मै जानू ,
सब के मन की राम,
अपने मन की मै जानू ,
सब के मन की राम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम

शिवजी मेरे अंतरयामी,
शिवजी मेरे स्वामी,
शिवजी मेरे स्वामी,
शिवजी के चरणों में अर्पण,
ये जीवन तमाम,
शिवजी के चरणों में अर्पण,
ये जीवन तमाम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम

प्रेम पियाला जबसे पिया है,
जी का है ये हाल,
जी का है ये हाल,
अंगारों पे नींद आ जाए,
और कांटो पे आराम,
अंगारों पे नींद आ जाए,
और कांटो पे आराम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम…..

Author: Sejal Keshari ,Traditional

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह