अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं टीका ल्याया, तुलसा इसे पहन तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

मैं कंगन ल्याया तुलसा, इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

मैं पायल ल्याया तुलसा, इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

मैं साड़ी तुलसा, इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

मैं चुनरी ल्याया तुलसा, इसे ओढ़ दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं टीका ल्याया, तुलसा इसे पहन तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह