आज खुशी ना मन मैं समावै,
म्हारो मन डो नाचै गावै,
दुखां री काली छाया म्हारे घर सु हटा दी रे,
किरपा कर दी बाबो घर मैं मोज लगा दी रे ,

घर घर जागै बानटू मिठाई,
सगला सु मैं तो लेउ बधाई,
म्हारे आँगनीय मैं किलकारि गुंजा दी रे,
किरपा कर दि बाबो घर मैं मोज लगा दी रे,

आज खुशी सु पागल ना हो जाऊँ ,
घनो घनो बाप जी रो सुकर मनाऊ,
जितेजी बाबो म्हाने आ खुशी दिखा दी रे,
किरपा कर दि बाबो घर मैं मोज लगा दी रे,

पुरो परिवार लेर रूणिचे जाऊँ,
हर साल घरे जमो जगाउ,
“आदिवाल” परिवार री बाबो बेल बडा दी रे,
किरपा कर दि बाबो घर मैं मोज लगा दी रे,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह