गुरु रूप में भगवन आये,
धरती पर आकाश से,
कृपा करहु गुरुदेव की नाई,
हनुमत हम तेरे दास रहे,
गुरु रूप में भगवन आये,
धरती पर आकाश से,
ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता,
सिद्ध करे हर काम बिगड़ता,
शंकर सुवन बीर हनुमंता,
मैं नमन महावीर को करता….

ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता,
सिद्ध करे हर काम बिगड़ता,
शंकर सुवन बीर हनुमंता,
मैं नमन महावीर को करता….

वानर रूप में शिव जी जन्में पवन पुत्र के नाम से,
महाबली में ऐसा बल था जो ना किसी से हार सके,
श्री राम हैं जिनके भीतर उनको हम प्रणाम करें,
अमर हुए जो भक्ति करके उनका हम गुणगान करें….

ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता,
सिद्ध करे हर काम बिगड़ता,
शंकर सुवन बीर हनुमंता,
मैं नमन महावीर को करता…..

ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता,
सिद्ध करे हर काम बिगड़ता,
शंकर सुवन बीर हनुमंता,
मैं नमन महावीर को करता…..

रामदूत हनुमान की गाथा राम से अपरम्पार है नाता,
जो भी कोई हनुमन को पूजे साथ में जय श्री राम है जपता,
संकट मोचन पूर्ति करता जो भी दिल से राम को भजता,
नित्य प्रसन्न वो भक्त है रहता जो भक्ति के राग में कहता…..

ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता,
सिद्ध करे हर काम बिगड़ता,
शंकर सुवन बीर हनुमंता,
मैं नमन महावीर को करता…..

ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता,
सिद्ध करे हर काम बिगड़ता,
शंकर सुवन बीर हनुमंता,
मैं नमन महावीर को करता……

आद शक्तिया
साध शक्तिया
बर्ह्म शक्तिया
नाद शक्तिया
देव शक्तिया
दैत्य शक्तिया
इस ब्रम्हांड की सभी शक्तिया,
मिलकर सबसे रूप जो बनता,
उसे जगत कहता हनुमंता,
उसे जगत कहता हनुमंता,
उसे जगत कहता हनुमंता…..

ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता,
ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता,
ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता,
ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता,
ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता,
ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

बुधवार, 12 फरवरी 2025

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

सोमवार, 24 फरवरी 2025

विजया एकादशी
महा शिवरात्रि

बुधवार, 26 फरवरी 2025

महा शिवरात्रि
आमलकी एकादशी

सोमवार, 10 मार्च 2025

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

गुरूवार, 13 मार्च 2025

होलिका दहन
होली

शुक्रवार, 14 मार्च 2025

होली

संग्रह