राम की मस्ती में हनुमान रहते

राम की मस्ती में तू बाबा,
रहता हरदम हमेश टूल्ल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल ।।

संकट के पल में,
इसको विचारों,
संकट को दूर कर दे,
नाम जो इसको दिल से पुकारे ।।

दिल में सरूर भर दे,
भक्तो की तू बिगड़ी बनाने,
बैठा है हर पल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल ।।

मूर्छा में जब लक्ष्मण जी पड़े थे,
पर्वत लाया तुमने,
बूटी संजीवनी लेकर के बाबा,
उनको बचाया तुमने ।।

तेरे आगे वो काम हो जाए,
जिनका नहीं कोई हल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल,
ना कोई तुमसा है पॉवरफुल ।।

Author: केशव शर्मा जी

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह