उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम

उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम,
यो राम भक्त हनुमान बोले राम राम,

आके नैना माहि राम आके हिर्दय माहि राम,
आके रोम रोम में राम बोले राम राम राम,
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम,

आके राम नाम भगति आके राम नाम की शक्ति,
आको राम शरण में धाम बोले राम राम,
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम,

है राम सिया का प्यारा है भरत समान दुलारा,
आके राम चरण में काम बोले राम राम,
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम,

कोई भगत नहीं है एसो श्री हनुमान के जैसो,
गावे दास रवि गुण गान बोले राम राम,
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम,

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह