तर्ज :- चिट्ठी ना कोई संदेश
( भरोसा कर ले जरा )
स्थाई – ये जग तो गिराएगा तुझे वो ही उठाएगा-2
भरोसा कर ले जरा -4
ये जग तो रुलाएगा , तुझे वो ही हंसाएगा ,
भरोसा कर ले जरा-2
अंतरा -1 इंसान मुखौटा है पल पल में ये बदले,
क्यों आस लगाता है सब मतलब के पगले,
तेरे सारे रिश्तों को , वो खूब निभाएगा ।
भरोसा कर ले जरा-2
2. तेरे लाख हो अच्छे कर्म, पर बुरा ही गाएंगे,
तुझे छोड़ भंवर अपने, फिर लौट ना आएंगे,
तेरी बीच भवर नैया ,भव पार कर आएगा।
भरोसा कर ले जरा-2
3. गहरे हैं जख्म तेरे भले खुद से छुपा लेना
बिन बोले सुनता है बस शीश झुका देना
कहे राधिका सांवरिया कर के ना जताएगा।
भरोसा कर ले जरा-2
Author: Unknown Claim credit