प्यार कभी कम ना करना मैया,
थोड़े में गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
प्यार कभी कम ना करना मैया…..

मैं टीका मांगूंगी तुम कहां से लाओगी,
बिंदिया से गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
थोड़े में गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
प्यार कभी कम ना करना मैया…..

मैं हरबा मांगूंगी तुम कहां से लाओगी,
माला से गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
थोड़े में गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
प्यार कभी कम ना करना मैया…..

मैं कंगन मांगूंगी तुम कहां से लाओगी,
मेहंदी से गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
थोड़े में गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
प्यार कभी कम ना करना मैया…..

मैं पायल मांगूंगी तुम कहां से लाओगी,
महावर से गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
थोड़े में गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
प्यार कभी कम ना करना मैया…..

मैं लहंगा मांगूंगी तुम कहां से लाओगी,
चुनरी से गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
थोड़े में गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
प्यार कभी कम ना करना मैया…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह