कृपा भोलेनाथ की

कर दो कृपा की नजरे हम पे भोलेनाथ जी,
शरण में हम भी खड़े है रख दो सिर पे हाथ जी…..

पीकर विष को तुमने इस जग का कल्याण किया है,
जिसने भी जो मांग लिया उसे पल में दान दिया है,
देखा नहीं दूजा कोई तुमसे दातार जी…..

देवों के भी देव प्रभु तुम महिमा तेरी न्यारी,
तेरे चरणों में झुकती है ये त्रिलोकी सारी,
सुनते हो सबकी ही तुम देते सबका साथ जी…..

भक्ति अर्चन पूजा वंदन प्रभु हमको ना आये,
तुम ही बताओ हे शिव शंकर कैसे तुम्हे रिझाये,
प्रीत की सुनलो विनती सुनलो शंभुनाथ जी……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी

संग्रह