शिव कैलाशों के वासी

शिव कैलाशों के वासी

शिव कैलाशों के वासी,धौली धारों के राजा,शंकर संकट हरना,शंकर संकट हरना । तेरे कैलाशों का अंत ना पाया,तेरे कैलाशों का अंत ना पाया,अंत बेअंत तेरी माया,ओ भोले बाबा,अंत बेअंत तेरी माया,शिव कैलाशों के वासी,धौली धारों...

पार्वती बोली शंकर से

पार्वती बोली शंकर से

पार्वती बोली शंकर सेपार्वती बोली शंकर सेसुनिये भोलेनाथ जी रहना है हर एक जनम मेंमुझे तुम्हारे साथ जीवचन दीजिये ना छोड़ेंगेकभी हमारा हाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शंभूनाथ जीओ भोलेनाथ जी ओ शंकरनाथ जीओ...

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आनानित ध्यान धरु तेरा बिगड़ी को बना जाना तुझे अपना समझकर मै फरियाद सुनाता हुतेरे दरपर आकर मै नित धुनी रमाता हुक्यों भूल गये भगवन मुझे समझ के बेगानाफरियाद मेरी...

लेके गौरा जी को साथ भोले

लेके गौरा जी को साथ भोले

लेके गौरा जी को साथ भोले-भाले भोले नाथ,काशी नगरी से आए हैं शिव शंकर। नंदी पे सवार होके डमरू बजाते,चले आ रहे हैं भोले हरी गुण गाते,पहेने नरमुंडो की माला ओढ़े तन पर मृग छाला,काशी...

मैं तो शिव की पुजारन

मैं तो शिव की पुजारन

मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी,अपने भोले की जोगन बनूँगी,मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी,अपने भोले की जोगन बनूँगी।। मैं तो पहनुँगी जोगन का चोला,वो है पारस महादेव भोला,मैं तो पहनुँगी जोगन का चोला,वो है...

सूरज जब पलके खोले

सूरज जब पलके खोले

सूरज जब पलके खोले,मन नमः शिवाय बोले,मैं दुनिया से क्यूँ डरूँ,मेरे रक्षक है शिव भोले,सूरज जब पलके खोलें,मन नमः शिवाय बोले।। ॐ नमः शिवाय बोलो,ॐ नमः शिवाय,ॐ नमः शिवाय बोलो,ॐ नमः शिवाय। गंगाधरण वो भवभय...

उठकर सुबह सवेरे

उठकर सुबह सवेरे

उठकर सुबह सवेरे इक नाम होठों पे आयेओम नमः शिवाये ओम नमः शिवाये।। उठकर सुबह सवेरे इक नाम होठों पे आयेउठकर सुबह सवेरे इक नाम होठों पे आयेओम नमः शिवाये ओम नमः शिवायेओम नमः शिवाये...

चल रे कावडिया शिव के धाम

चल रे कावडिया शिव के धाम

चाहे छाए हो बादल काले,चाहे पाँव में पड़ जाय छाले,चल रे कावड़िया शिव के धाम,चाहे आग गगन से बरसे,चाहे पानी को मन तरसे,चल रे कावडिया शिव के धाम,चल रे कावडिया शिव के धाम,बोल बम बोल...

सिर पे गंगा जी की धार

सिर पे गंगा जी की धार

सिर पे विराजे गंगा की धार,कहते है उनको भोलेनाथ,वही रखवाला है,इस सारे जग का।हाथो में त्रिशूल लिए है,गले में है सर्पो की माला,माथे पे चन्द्र सोहे अंगो पे,विभूति लगाये, भक्त खड़े जयकार करे,दुखियो का सहारा...

आगामी उपवास और त्यौहार

करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी
बछ बारस

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

बछ बारस
रमा एकादशी

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

रमा एकादशी
धनतेरस

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

धनतेरस

संग्रह