मान्ने रंग दो नाथ, थोरे रंग में xll-ll
^हो म्हारा, ठाकुर लक्ष्मी रे नाथ,
म्हारे, सिर पर राखो हाथ l
मेरी नाथ* वसो, म्हारे मन में,
मान्ने रंग दो नाथ, थोरे रंग में xll-ll

तेरा श्याम, रंग लागे प्यारा* ll
मेरी आँखों ने, इसको निहारा l
हो अब तो, वस जाओ मेरे नयन में l
हो म्हारा ठाकुर,,,,,,,,,,,,,,,,,F

भोर भोर मैं, द्वारे आवाँ* ll
चरणामृत, तुलसी पावाँ l
हो ऐसी लगन, लगाओ जीवन में l
हो म्हारा ठाकुर,,,,,,,,,,,,,,,,,F

थोरे रूप में, मैं खो जावाँ* ll
जब चाहवाँ, मैं दर्शन पावाँ l
हो ऐसी ज्योत, जलाओ ह्रदय में l
हो म्हारा ठाकुर,,,,,,,,,,,,,,,,,F

प्रीत राज मैं, जाऊँ बलिहारी* ll
आया नाथ, शरण मैं तिहारी l
हो अब तो रख लो, थोरी शरण में,
हो म्हारा ठाकुर,,,,,,,,,,,,,,,,,F

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह