खाटू श्याम जी भजन के भजन के सुंदर और भावपूर्ण लिरिक्स पढ़ें। हर भक्ति गीत के बोल अब पाएं सिर्फ bhaktiras.in पर!

तजौ मन, हरि बिमुखनि कौ संग।

तजौ मन, हरि बिमुखनि कौ संग।

तजौ मन, हरि बिमुखनि कौ संग।जिनकै संग कुमति उपजति है, परत भजन में भंग।कहा होत पय पान कराएं, बिष नही तजत भुजंग।कागहिं कहा कपूर चुगाएं, स्वान न्हवाएं गंग।खर कौ कहा अरगजा-लेपन, मरकट भूषण अंग।गज कौं...

गिरि जनि गिरै स्याम के कर तैं।

गिरि जनि गिरै स्याम के कर तैं।

गिरि जनि गिरै स्याम के कर तैं।करत बिचार सबै ब्रजवासी, भय उपजत अति उर तैं।लै लै लकुट ग्वाल सब धाए, करत सहाय जु तुरतैं।यह अति प्रबल, स्याम अति कोमल, रबकि-रबकि हरबर तैं।सप्त दिवस कर पर...

पवित्रा श्री विट्ठलेश पहरावे।

पवित्रा श्री विट्ठलेश पहरावे।

पवित्रा श्री विट्ठलेश पहरावे।व्रज नरेश गिरिधरन चंद्र को निरख निरख सचु पावे॥१॥आसपास युवतिजन ठाडी हरखित मंगल गावे।गोविंद प्रभु पर सकल देवता कुसुमांजलि बरखावे ॥२॥

पहरे पवित्रा बैठे हिंडो

पहरे पवित्रा बैठे हिंडो

पहरे पवित्रा बैठे हिंडोरे दोऊ निरखत नेन सिराने।नव कुंज महल में राजत कोटिक काम लजाने ॥१॥हास विलास हरत सबकेअन अंग अंग सुख साने ।परमानंद स्वामी मन मोहन उपजत तान बिताने ॥२॥

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है || बाबा का दरबार सुहाना लगता है,भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है || हमने तो बड़े प्यार से कुटिया बनायीं है,कुटिया में...

हम खाटूवाले श्याम धणी से प्यार करते हैं

हम खाटूवाले श्याम धणी से प्यार करते हैं

हम है श्याम दीवाने ये ऐलान करते हैं,हम खाटूवाले श्याम धणी से प्यार करते हैं….. जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पे बाबा साथ निभाते हैं,जिसने शीश झुकाया दर पे झोली भरके जाते हैं,खाटू वाले दुखियों...

बाबा श्याम से मिलने तू चल खाटू

बाबा श्याम से मिलने तू चल खाटू

सच्चे मन से नाम श्याम का बोले जा तू,बाबा ऐसी महर करेंगे, तेरे बिगड़े काम बनेंगे,यही कहेगा तू……चल खाटू, चल खाटू, चल खाटू तू चल खाटू….. मेरे जब हालात बुरे थे कोई मेरे साथ ना...

मिलने तुझसे आये बाबा सुनले खाटूवाले

मिलने तुझसे आये बाबा सुनले खाटूवाले

मिलने तुझसे आये बाबा सुनले खाटूवाले,कहती दुनिया सारी तुम हो हारे के सहारे,मिलने तुझसे आये…….. सबने सताया मुझे सबने रुलाया,मन की कभी अपने मैं कह ना पाया,अपने जो भी थे हुए सब पराये,दुःख में रोबिन...

ये खाटूवाला मेरा है खाटू मेरा ठिकाना

ये खाटूवाला मेरा है खाटू मेरा ठिकाना

ये खाटूवाला मेरा है, मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना,ये लीले वाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना,ये खाटूवाला मेरा है………… पकड़ी है जबसे इसने कलाई,लाज पे आंच नहीं मेरे आई,ये रखवाला मेरा है, मेरा...

खाटूवाला याद करे सतावे हिचकी

खाटूवाला याद करे सतावे हिचकी

आवे हिचकी जी मन्ने आवे हिचकी,खाटूवाला याद करे सतावे हिचकी,आवे हिचकी……….. म्हारे आँगन बेरनी का मीठा मीठा बेर,श्याम धणी इब दर्शन देदो क्यों लगाओ देर,जी मन्ने, जी मन्ने, जी मन्ने आवे हिचकी,आवे हिचकी……….. म्हारे आँगन...

चरण चाकरी दे दयो

चरण चाकरी दे दयो

चरण चाकरी दे दयो,म्हाने चरण चाकरी दे दयो,चरणा में पड्यो रेह्स्युँ में,म्हाने एक ठिकानों दे दयो,चरण चाकरी दे दयो……. थारे बिना म्हारो कुण है बाबा यो तो थे ही जानो,छोटी सी या अर्ज़ी बाबा म्हारो...

बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है

बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है

बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है,बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है,मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है,मैंने ली थी ओट बाबा तेरे चरनन की……….. खूब रख ली लाज दाता तुमने निर्धन की,खूब...

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह