तेरे बिना दिलदार,
हाय मेरा दिल नहि लगता…..

वो सपनो में आने वाले निंदिया उड़ाने वाले,
मुझको तडपाने वाले रातों जगाने वाले,
वो सपनो में आने वाले निंदिया उड़ाने वाले,
सांवरिया सरकार,
तेरे बिना दिल नहि लगता,
हाय मेरा दिल नहि लगता…….

वो दर्शन को अखियाँ प्यासी दर्शन की झलक जरा सी,
दर्शन का हूँ अभिलाषी सुनलो ओ घट घट वासी,
देर्शन को आँखें प्यासी दिखला दो छटा जरा सी,
सुन ली मेरी पुकार,
तेरे बिना दिल नहि लगता,
हाय मेरा दिल नहि लगता……

ओ मोहन मुरलीया वाले जीविन है तेरे हवाले,
सुन ले मेरे दिल हाल मुझ को भी गले लगा ले,
ओ मोहन मुरली वाले जीवन है तेरे हवाले,
तड़पे मेरा प्यार,
तेरे बिना दिल नहि लगता,
हाय मेरा दिल नहि लगता……

छुप गये कहाँ प्राण पियारे भक्तों कि नैनन तारे,
तेरे बिन नैन बिचारे तड़पे दिन रात हमारे,
छुप गये कहाँ प्राण पियारे भक्तों कि नैनन तारे,
औ पागल के यार,
तेरे बिना दिल नहि लगता,
हाय मेरा दिल नहि लगता…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह