आँसुओं से है भीगा दामन मेरा,
खुशियों के खजाने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा,
खुशियों के खजाने की मालिक हो तुम,
थोड़ी सी खुशी मुझे दे दो तुम,
मैया सारे जमाने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा……

इक बार जो दर तेरे आ जाये,
उस भक्त की झोली भर जाये,
इक बार जो दर तेरे आ जाये,
उस भक्त की झोली भर जाये,
सांसो की तुम्ही से सरगम है,
जीवन के तराने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा…….

तुम अम्बर हो मैं तारा हूं,
जैसा हूँ दास तुम्हारा हूं,
तुम अम्बर हो मैं तारा हूं,
जैसा हूँ दास तुम्हारा हूं,
मुझे भूखा रख या रोटी दे,
मैं पंछी हूँ दाने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा……

आँसुओ से है भीगा दामन मेरा,
खुशियों के खजाने की मालिक हो तुम,
थोड़ी सी खुशी मुझे दे दो तुम,
मैया सारे जमाने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

षटतिला एकादशी

शनिवार, 25 जनवरी 2025

षटतिला एकादशी
बसंत पंचमी

रविवार, 02 फरवरी 2025

बसंत पंचमी
जया एकादशी

शनिवार, 08 फरवरी 2025

जया एकादशी
माघ पूर्णिमा

बुधवार, 12 फरवरी 2025

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

सोमवार, 24 फरवरी 2025

विजया एकादशी
महा शिवरात्रि

बुधवार, 26 फरवरी 2025

महा शिवरात्रि

संग्रह